logo

शिव मंदिर किलकिला में संपन्न हुई कलार समाज की जिलास्तरीय बैठक

 छत्तीसगढ़ कलार समाज की जिलास्तरीय सामाजिक बैठक किलकिला के शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। पथलगांव  क्षेत्र के अध्यक्ष धनंजय डनसेना की उपस्थिति में हुई इस बैठक में जिले के अलग-अलग भागों से लोग शामिल हुए। छ.ग. कलार समाज की जिलास्तरीय बैठक किलकिला शिव मंदिर परिसर में रखी गई थी।

बैठक का उद्देश्य समाज को संगठित करने के लिए उपायों पर विचार विमर्श करना था।
बैठक में जशपुर जिलाध्यक्ष धनंजय डनसेना,उपाध्यक्ष ओमप्रकाश डनसेना, रतिराम डनसेना,भोलाराम डनसेना,दामोदर डनसेना,नन्दकुमार डनसेना, राजेन्द्र डनसेना, घनश्याम डनसेना,हेत राम डनसेना,बालेश डनसेना,अर्जुन डनसेना सहित रायगढ़ जशपुर जिला से बड़ी संख्या में समाजिक सदस्य उपस्थित रहे।

दामोदर डनसेना ने बताया कि बैठक में सामाजिक कार्यप्रणाली के कई विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष धनंजय डनसेना समेत अन्य पदाधिकारियों ने समाज को संगठित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि संगठन में ही शक्ति होती है। इतिहास गवाह है कि जो समाज संगठित नहीं रहा है वह उपेक्षा का शिकार होता आया है। यदि समाज संगठित रहेगा तभी समाज आगे बढ़ेगा और समाज के सदस्यों को भी विकास के समुचित अवसर मिलेंगे। उन्होंने समाज के विकास के लिए शिक्षा का स्तर बढ़ाने पर भी जोर दिया। इस दौरान समाज को संगठित करने के संबंध में अनेक महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी निर्णय लिया गया।

2
14688 views
  
11 shares